संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड स्थित मिसिया गांव में मंगलवार को बाबा बख्तौर पूजा समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें यूथ आइकॉन और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना के बाद क्षेत्रीय जनता को संबोधित किया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सरकार बनेगी, तो बाबा बख्तौर और बाबा गोरैया की पूजा सरकारी स्तर पर धूमधाम से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता और लोक आस्था का प्रतीक है, जिसे बड़े स्तर पर मनाने की जरूरत है।
अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के विकास में ये सरकारें पूरी तरह विफल रही हैं।
उन्होंने कई वादों का ऐलान करते हुए कहा:
माई-बहन योजना के तहत हर महिला को ₹2500 प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी।
विधवा एवं दिव्यांगजनों को ₹1500 प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा।
हर माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ ₹500 में उपलब्ध कराया जाएगा।

स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने हेतु डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य में बिजली बिल सबसे महंगे हैं, जो जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में अपराध चरम पर है, और शासन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संजय यादव, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, साधु पासवान, पूर्व विधायक सतीश कुमार, अनिल महाराज, हुमायूं अख्तर तारीक, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु, प्रधान महासचिव सुनील यादव, दीपक कुमार सिंह, पप्पू यादव, मनोज यादव, देबू सिंह, सत्येंद्र पासवान, अरुणेश यादव, विनोद प्रसाद, पवन यादव, मंटू यादव, जीतू यादव, राजद नेत्री आयशा फातिमा सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।