“नीतीश सरकार में न्याय के साथ हो रहा बिहार का सर्वांगीण विकास : मंत्री श्रवण कुमार”

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बेन ।बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार ने बुधवार को वेन प्रखंड के अकौना पंचायत अंतर्गत जंघारो गांव में दो विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

उन्होंने छठ घाट पर ₹6 लाख की लागत से निर्मित नवनिर्मित सीढ़ियों का उद्घाटन किया। इसके अलावा, शिवनारायण प्रसाद के घर से दिनेश प्रसाद के घर तक ₹4 लाख की लागत से बनी ईंट सोलिंग पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा,
“2005 की तुलना में आज बिहार में वृहद जिला पथों की लंबाई दोगुनी हो चुकी है। सड़क नेटवर्क ने राज्य को एक नई ऊँचाई दी है। नीतीश सरकार ने न्याय के साथ विकास को धरातल पर उतारा है।”

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि,
बिहार में एक ऐसा परिवार है जो न विकास देख सकता है और न ही बदलते बिहार का स्वाभिमान महसूस कर सकता है। विरोध की राजनीति ने उन्हें जकड़ लिया है, लेकिन जनता अब उनके बहकावे में नहीं आएगी।”

मंत्री ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा वादों से अधिक काम पर विश्वास किया है। हर घर बिजली, नल जल, शौचालय, पक्की सड़कें—सात निश्चय योजना के तहत किए गए ये कार्य आज बदलाव के प्रमाण हैं।

इस अवसर पर अरविन्द पटेल (बीस सूत्री अध्यक्ष, जदयू बेन),अनिल प्रसाद (पंचायत समिति सदस्य, बेन),जीतू मांझी (मुखिया प्रतिनिधि),रामेश्वर केवट,सुनील मांझी,चुलचूल केवट,मोहम्मद कलीम साहब,सीताराम केवट,टुनटुन सिंह,जीतेन्द्र सिंह,भागेरण पाल,धुरी मांझी,जीतू कुशवाहा,शशि कुशवाहा,अखिलेश प्रसाद,अजीत सिंह,शैलेन्द्र पाल,उपेन्द्र प्रसाद,नरेश पासवान,बिर्मनी रजत,नवल यादव,छात्र सचिव – गौतम कुमार,छात्र महासचिव – अर्णव आर्य,छात्र प्रखंड अध्यक्ष – सोहित कुमार,
सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment