अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी ।थरथरी थाना परिसर में सोमवार को लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (सीओ) चेतना कुमारी एवं थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने संयुक्त रूप से की।
थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 25 लाइसेंसी शस्त्रधारक पंजीकृत हैं, जिनमें से 10 शस्त्रधारकों ने सोमवार को आयोजित सत्यापन शिविर में भाग लिया और अपने शस्त्रों का सत्यापन कराया।
उन्होंने आगे कहा कि जो शस्त्रधारी मंगलवार तक सत्यापन नहीं कराएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी।
सीओ चेतना कुमारी ने अपील करते हुए कहा कि,
“शेष सभी 15 शस्त्रधारी अनिवार्य रूप से जांच शिविर में भाग लें और अपने अस्त्र-शस्त्रों का सत्यापन कराएं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की प्रशासनिक या कानूनी परेशानी से बचा जा सके।”
प्रशासन द्वारा इस सत्यापन अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और लाइसेंसी हथियारों के दुरुपयोग की संभावना को समाप्त करना है।