आर संतोष भारती
कतरीसराय (अपना नालंदा)। प्रखंड में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। कतरीडीह गांव में बीते एक माह से एक घर पर बिजली का पोल गिरा हुआ है, लेकिन अब तक उसे हटाया नहीं गया है। यह पोल नेपल सिंह नामक व्यक्ति के मकान पर पिछली आंधी में गिर गया था और तब से उसी स्थिति में अटका हुआ है। पोल के गिरने से घर में रहने वाले परिवार पर निरंतर खतरा बना हुआ है।
गृहस्वामी के पुत्र रंजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने इस बारे में बिजली एसडीओ से फोन पर संपर्क किया था। एसडीओ ने आश्वासन दिया था कि “जल्द ही पोल को दुरुस्त करवा दिया जाएगा।” जब उन्होंने जेई (कनीय अभियंता) से बात की, तो उन्होंने कहा कि “एसडीओ को कहने की कोई जरूरत नहीं है, हम कल तक ठीक करवा देंगे।” लेकिन अब तक न तो पोल हटाया गया है और न ही कोई तकनीशियन मौके पर पहुंचा है।
रंजीत कुमार ने बताया कि अब तो बिजली विभाग के कर्मी फोन उठाना भी बंद कर चुके हैं। पूरे परिवार को यह भय सता रहा है कि कहीं यह पोल कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण न बन जाए। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि मुख्य बाजार और अस्पताल जाने वाले कोने पर इस प्रकार का खतरा किसी भी समय गंभीर हादसे को जन्म दे सकता है।
इस संदर्भ में जब बिजली विभाग के जेई आलोक कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि “पोल को बदलने की व्यवस्था की जा रही है, कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा।” हालांकि एक माह बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय नागरिकों ने बिजली विभाग से मांग की है कि तत्काल इस पोल को हटाकर लोगों को राहत दी जाए, जिससे कोई जानमाल का नुकसान न हो।