बांसडीह गांव में करंट लगने से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को ठहराया जिम्मेदार

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी।थरथरी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव में सोमवार की सुबह करंट लगने से 15 वर्षीय किशोर सूरज कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। सूरज, गांव के निवासी मुन्ना प्रसाद का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया है।

परिजनों ने बताया कि सूरज सुबह शौच के लिए गांव के बाहर खंधे की ओर गया था। उसी दौरान रास्ते में गिरे 11 हजार वोल्ट क्षमता वाले विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थरथरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया गया। थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में करंट से मौत की बात सामने आई है।

इधर, ग्रामीणों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था को दोषी ठहराया है। ग्रामीणों का कहना है कि

“गांव में वर्षों से बिजली के तार झूलते हुए खतरनाक स्थिति में हैं। कई बार इसकी शिकायत स्थानीय विधायक, सांसद और विद्युत विभाग तक की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।”

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही विद्युत व्यवस्था की मरम्मत और झूलते तारों को नहीं बदला गया, तो वे प्रशासन और विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

किशोर की मौत ने एक बार फिर से ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था की बदहाली को उजागर कर दिया है।

Leave a Comment