26 केंद्रों पर चला नियमित टीकाकरण अभियान, 270 बच्चों और 88 गर्भवती महिलाओं को लगाए गए टीके

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत।स्थानीय प्रखंड में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हरनौत के एमओआईसी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा के निर्देश पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 26 स्थलों पर टीकाकरण कार्य संपन्न हुआ।

डॉ. सिन्हा ने विभिन्न टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण किया और मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड (एमसीपी कार्ड) की जांच की। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि टीकाकरण प्रक्रिया सटीक एवं प्रभावी तरीके से सम्पन्न हो सके।

ब्लॉक कम्यूनिकेशन मैनेजर (बीसीएम) प्रमीला रॉय ने जानकारी दी कि यह टीकाकरण अभियान प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को संचालित किया जाता है। इसका उद्देश्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित करना है। इस अभियान के तहत विभिन्न आवश्यक टीके लगाए जाते हैं।

एमएंडई प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को आयोजित अभियान में कुल 270 बच्चों और 88 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया गया।

Leave a Comment