Rajgir Zoo Safari, देश का पहला जु सफारी !

Written by Subhash Rajak

Updated on:

नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Rajgir Zoo Safari के बारे में जानकारी देने जा रहे है यह बिहार में बनकर तैयार हुआ देश का पहला जु सफारी है |

इसमे आपको पाँच तरह के जानवर देखने को मिलेंगे जिसमे शेर ,बाघ, तेंदुआ, भालू और हिरण आदि शामिल
यह जु सफारी 191 हेक्टेयर में फैला हुआ है यदि आपको घूमने का शौक है, तो आपको एक बार जरूर यहाँ जाना चाहिए |

आपको यहाँ एक नया एडवेंचर करने का मौका मिल सकता है तो चलिए इस जु सफारी के बार में कुछ और बातें जानते हैं |

विशेषताजानकारी
स्थानराजगीर, नालंदा जिला, बिहार
जु सफारी की खासियतदेश का पहला जू सफारी(rajgir zoo safari), 191 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ; शेर, बाघ, तेंदुआ, भालू और हिरण जैसे जानवर शामिल
मुख्य आकर्षणग्‍लास ब्रिज, नेचर सफारी, वातानुकूलित ग्‍लास वाहन में जानवरों का निरीक्षण
शेर का विशेष क्षेत्र25 हेक्टेयर में गिर शेरों का क्षेत्र, गुजरात के जूनागढ़ से लाए गए
अन्य जानवरों के क्षेत्रबाघ, तेंदुआ, भालू के लिए 25-25 हेक्टेयर; हिरण के लिए 30 हेक्टेयर
सुरक्षा इंतजाममजबूत ग्लास वाले वाहन, दो-दो गेट्स पर प्रवेश द्वार, जानवरों के नाइट हाउस; ऊपरी हिस्सों में बिजली का करंट
घूमने का उपयुक्त समयअक्टूबर से मार्च तक का समय; सर्दियों की छुट्टियों में घूमने का बेहतरीन विकल्प
निकटतम परिवहन साधनसीधी ट्रेन सेवा: वाराणसी, दिल्ली, लखनऊ, पटना, गया; नजदीकी एयरपोर्ट: पटना, गया, दरभंगा
जु सफारी की टिकट प्राइसलगभग 250 रुपए; सफारी टिकट में एंट्री टिकट भी शामिल
खुलने का समयसुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक; सोमवार को बंद रहता है
rajgir zoo safari की विशेषता और जानकारी |

कहाँ बना है Rajgir Zoo Safari

आपको बता दे की बिहार के राजगीर में भारत देश का पहला ऐसा जू सफारी (Rajgir Zoo Safari) बनकर तैयार हो हुआ है,

जिसमे आपको पांच तरह के वन्य प्राणी देखने को मिलेंगे हमारे भारत देश में वन्‍य जीवों के लिए इस तरह के ठिकाने देश में न के बराबर ही हैं।

बिहार के राजगीर में स्वर्ण गिरी और वैभार गिरि पहाड़ि‍यों की तलहटी में जू सफारी (rajgir zoo safari )का मनोरम और अद्भुत नजारा आपके देखने लायक है आपको एक बार जरूर यहाँ जाकर देखना चाहिए यहां पर खुले में विचरण करते जंगली जानवरों के बीच पर्यटक सुरक्षित तरीके से वाहनों से भी भ्रमण कर सकते है |

इसकी सबसे खास बात यह है कि राजगीर जाने के लिए वाराणसी, दिल्‍ली, लखनऊ पटना और गया जैसे शहरों से सीधी ट्रेन सेवा उपलब्‍ध है।

पटना, गया और दरभंगा यहां के नजदीकी एयरपोर्ट में से हैं इन सभी चीजों के अलावा यह क्षेत्र हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए भी काफी महत्‍वपूर्ण है

घूमने के लिए उच्चित समय –

यदि आप किसी टूर का प्लान बना रहे है तो आपको एक बार जरूर rajgir Zoo safari में जाना चाहिए इस जु में आपका सफर नया experience मिल सकता है |

यदि बात की जाए की यहाँ घूमने के लिए कौन सा समय सही रहता है तो आपको बता दे की मौसम के अनुसार इस rajgir zoo safari में घूमने के लिए अक्‍टूबर से मार्च तक का समय काफी बेहतर रहता है तो यदि आप सर्दियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहा है तो आप राजगीर जु सफारी जा सकते है |

191 हेक्‍टेयर में फैला हुआ है राजगीर जू सफारी यह 191 हेक्टेयर तक फैला हुआ है जहां आपको शेर, बाघ, तेंदुआ, भालू और हिरण जैसे जानवर देखने को मिलते है |

आपको इस इलाके मे यह जानवर विचरण करते नजर आ सकते है, rajgir zoo safari में पर्यटक मजबूत ग्लास (शीशा) लगे बंद वाहन में सवार होकर उन जानवरों को नजदीक से देखने का आनंद उठा सकते है इसके लिए विशेष तौर पर तैयार पूरी तरह वातानुकूलित वाहन जु सफारी में उपलब्ध है |

आपकी जानकारी के लिए बता दे की तेंदुआ और भालू के स्थल के किनारे वाली जगहों में घेराबंदी करके ऊपरी भाग में बिजली का करंट दौड़ाया गया है, ताकि वे जानवर किसी तरह वहाँ बाहर न निकल सकें |

जिससे हमे पता चलता है की इस Zoo Safari में सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखा गया है, सभी जानवरों के अलग-अलग सफारी हैं इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश द्वार पर दो-दो गेट बने हुआ है जब आप एक द्वार में प्रवेश कर जाते है तो उस के बंद होने के बाद दूसरा द्वार खोला जाता है

जानवरों के लिए बनाए गए हैं नाइट हाउस

आपको बता दे की इस जु सफारी( rajgir zoo safari ) में जानवरों के लिए नाइट हाउस भी बनाए गए है जहां पर वो आकर खाना खा सकते है इसके अलावा यात्रियों के लिए सफर करने के लिए रास्ते भी बनाए गए है जिससे यात्री इस जु का पूरा मजा उठा सकते है

गुजरात के जूनागढ़ से गिर शेर को लाया गया है –

आपको बता दे की इस जु सफारी (rajgir zoo safari) में 25 हेक्टेयर क्षेत्र शेर के लिए रिजर्व किया गया है यानि की इस जु सफारी के में 25 हेक्टेयर जगह में आपको शेर दिखाई देंगे यह गिर शेर होंगे जो की खास तौर पर इस जु के लिए पर गुजरात के जूनागढ़ से मँगवाए गए हैं|

आप इन शेरो को 25 हेक्टेयर के क्षेत्र में खुला टहलता हुआ देख सकते है आपकी जानकारी के लिए बता दे की हमारे देश में सिर्फ गुजरात के गिर वन में ही शेरों का प्राकृतिक वास है, 30 हेक्‍टेयर में हिरण और 25-25 हेक्‍टेयर में बाकी जानवर राजगीर जु सफारी में आपको 25 हेक्‍टेयर के क्षेत्रों में बाघ दिखाए दे सकते है |

फिलहाल तो इस जु में बाघों का एक जोड़ा छोड़ा गया है लेकिन जल्द ही बाघों की संख्या में वृद्धि की जा सकती है |

इसके अलावा आपको इस जु सफारी के 25-25 हेक्‍टेयर में एक जोड़ा तेंदुआ और एक जोड़ा भालू का भी देखने को मिलने वाला है हर जानवर को हेक्‍टेयर का क्षेत्र दिया गया है |

लेकिन इस सफारी में हिरण के विचरण के लिए 30 हेक्‍टेयर का क्षेत्र दिया गया हो जहां आपको हिरण विचरण करते हुए नजर आ सकते है इसमे आपको हिरण की कई प्रजातिया जैसे कृष्ण मृग, चीतल, बारहसिंघा, नीलगाय आदि देखने को मिलने वाली है |

पर्यटकों का सबसे खास आकर्षण है ग्‍लास ब्रिज –

राजगीर जु सफारी(rajgir zoo safari) के पास में ही आपको एक नेचर सफारी भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा सोना भंडार के पास ही यात्रियों के लिए बड़े ग्लास वाले वातानुकूलित वाहन मिलते हैं जिससे यात्री जंगल की दृश्य का मजा उठा सकते है इसके किराया 20 रुपए के आसपास है |

वैभवगिरी की दो चोटियों के बीच 200 फीट ऊंचाई पर 85 फीट लंबा और पांच फीट चौड़ा ग्लास ब्रिज बनाया हुआ है जहां पर 125 रुपए की टिकट लेकर यात्री पहाड़ी का अद्भुत नजारा देख सकते है इस नजारे को देखने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रहती है

FAQ-

राजगीर जु सफारी की टिकट की प्राइस कितनी है?

राजगीर जु सफारी में टिकट की कीमत लगभग 250 रुपए है यदि आप सफारी टिकट लेते है तो उसमे एंट्री टिकट भी शामिल होती है |

राजगीर जु सफारी कब बंद रहता है?

राजगीर जु सफारी मंगलवार से रविवार तक खुला रहता है तथा सोमवार के दिन बंद रहता है |

राजगीर जु सफारी कितनी बजे तक खुला रहता है?

राजगीरी जु सफारी सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहता है

Conclusion –

अबतक आपने राजगीर जू सफारी (rajgir zoo safari) के बारे में जाना, आशा करते है की आप सभी को हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आप इस पोस्ट या राजगीर जु सफारी के बारे में हमसे कुछ और पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है |


Leave a Comment