अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। 05 जून 2025 की रात करीब 12:00 बजे लूट की एक बड़ी वारदात करायपरसुराय थाना क्षेत्र के ग्राम गंगा विगहा मोड़ के पास हुई थी। पीड़ित युवराज कुमार, पिता- दयाशंकर पासवान, ग्राम- अमात, थाना- चिकसौरा, जिला- नालंदा, अपने बीमरा मालिक के भाई रवि रौशन कुमार के साथ पभेरा (थाना धनरूआ) निवासी सूरज कुमार के यहां वीडियोग्राफी कार्य कर लौट रहे थे।
वापसी के क्रम में गंगा विगहा मोड़ के पास चार अज्ञात अपराधियों ने बाइक से ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। इसके बाद मारपीट करते हुए उनकी बाइक (FZX, रजिस्ट्रेशन संख्या BR-21-AJ-0703), दो कैमरे और मोबाइल फोन छीन लिए गए। इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर करायपरसुराय थाना में कांड संख्या-122/25, धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक अभियुक्त धनेश कुमार, पिता- स्व. शर्मा प्रसाद, ग्राम- खगड़ी, थाना- धनरूआ, जिला- पटना निवासी है, जबकि दूसरा एक विधि-विरुद्ध बालक है। दोनों को पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र से विधिसम्मत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटी गई बाइक (BR-21-AJ-0703) और दो कैमरे बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने अपराध को स्वीकारते हुए अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि विधि-विरुद्ध बालक को बाल सुधार गृह में निरुद्ध किया गया है।
पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष छापेमारी कर रही है।
छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक, हिलसा अंचल
,पु.नि. आलोक कुमार, डीआईयू प्रभारी,पु.अ.नि.-सह-थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, करायपरसुराय थाना,परि. पु.अ.नि. विकास कुमार, करायपरसुराय थाना,स.अ.नि. पप्पू कुमार, करायपरसुराय थाना,करायपरसुराय थाना की शस्त्र बल टीम तथा डीआईयू टीम शामिल थें।