हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)।आगामी विधानसभा चुनाव एवं क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को हरनौत अनुमंडल क्षेत्र के हरनौत, गोखुलपुर और कल्याण बिगहा थाना परिसरों में लाइसेंसी हथियारों और कारतूसों का भौतिक सत्यापन किया गया।
गोखुलपुर थाना परिसर में एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल तथा एसएचओ शिवम कुमार सुमन की निगरानी में 8 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान यह भी सामने आया कि दो अनुज्ञप्तिधारकों की मृत्यु हो चुकी है।
हरनौत थाना परिसर में अपर थानाध्यक्ष मिलन कुमार राय ने जानकारी दी कि सोमवार को 9 लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया।
उधर, कल्याण बिगहा थाना की एसएचओ सुषमा कुमारी ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में 5 लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन हुआ।
कुल मिलाकर तीनों थाना क्षेत्रों में सोमवार को 22 हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह सत्यापन अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। साथ ही, तेलमर थाना एवं चेरो ओपी में यह प्रक्रिया 18 से 19 जून तक चलाई जाएगी।
इस दौरान अपर थानाध्यक्ष मिलन कुमार राय सहित कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सत्यापन कार्य में सक्रिय रूप से जुटे रहे।
प्रशासन का यह अभियान आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।