हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) उज्ज्वलकांत की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति (RKS) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एमओआईसी सह उपाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन सिन्हा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मुरारी, सदस्य सचिव रौशन कुमार सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में बीडीओ उज्ज्वलकांत ने स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान सदस्य चन्द्र उदय कुमार ने शिकायत की कि अस्पताल के सुरक्षाकर्मी ड्रेस (वर्दी) में ड्यूटी नहीं करते हैं। इस पर बीडीओ ने तुरंत अस्पताल के गार्ड को बुलवाया और सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी गार्ड एवं सुपरवाइजर ड्यूटी के समय वर्दी में रहना अनिवार्य है, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल भवन निर्माण की धीमी प्रगति को लेकर चिंता जताई। बीडीओ ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए निर्माण कार्य के ठेकेदार से मोबाइल पर संपर्क कर निर्माण में तेजी लाने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि चूंकि अस्पताल मुख्य सड़क पर स्थित है, इसलिए यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि निर्माण में कोई बाधा है तो ठेकेदार प्रशासन से संपर्क कर समाधान निकालें।
बैठक में पूर्व की बैठकों में लिए गए निर्णयों की समीक्षा भी की गई और जिन कार्यों को पूरा किया गया है, उनकी जानकारी प्रस्तुत की गई।
इस बैठक में डॉ. महेश कुमार (सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी), प्रेमलता सिन्हा, निर्मला देवी, चंद्रजीत कुमार सेन, विनय कुमार समेत अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे। सभी ने अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए।