हरनौत में शुरू हुआ धान व अरहर बीज वितरण, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत किसानों को राहत

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)।मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में किसानों के बीच खरीफ फसल के लिए धान और अरहर बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। यह बीज अनुदानित दरों पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उन्हें खेती में आर्थिक राहत मिलेगी और उत्पादकता भी बढ़ेगी।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) ब्रजकिशोर चरण ने बताया कि इस वर्ष विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के तहत हरनौत प्रखंड को 69 क्विंटल धान बीज (प्रकार: सबौर संपन्न) उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि:

एक किसान को अधिकतम 60 किलो धान बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसकी दर 22 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है।

साथ ही प्रखंड को 30 क्विंटल अरहर बीज भी उपलब्ध कराया गया है।

एक किसान को 8 किलो अरहर बीज 34 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जा रहा है।

बीएओ ने बताया कि बीजों का वितरण पंचायतवार तरीके से किया जा रहा है ताकि सभी किसानों को व्यवस्थित और समयबद्ध लाभ मिल सके।

बीज प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में उन्होंने बताया कि इच्छुक किसानों को बिहार राज्य बीज निगम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की स्वीकृति और ओटीपी प्राप्त होने के बाद किसान ई-किसान भवन पहुंचकर बीज प्राप्त कर सकते हैं।

बीज वितरण कार्यक्रम को लेकर किसानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कई किसानों ने बताया कि अनुदानित दरों पर गुणवत्तापूर्ण बीज मिलना उनके लिए काफी लाभकारी साबित होगा।

यह योजना राज्य सरकार की उस नीति का हिस्सा है जिसका उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि और कृषि उत्पादन को बढ़ावा देना है।

Leave a Comment