पांच मृतकों के आश्रितों को मिला पारिवारिक लाभ योजना के तहत चेक, मंत्री और सांसद ने किए वितरित

Written by Subhash Rajak

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)।शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न हादसों में मारे गए पांच लोगों के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
कार्यक्रम में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये का चेक सौंपा।

मिथुन कुमार (बेगमपुर) – मृतक की मां कलावती देवी को चेक सौंपा गया।

मुकेश कुमार (कोकलकच) – मृतक की पत्नी शानू देवी को सहायता दी गई।

सुजीत कुमार (दहपर) – मृतक की पत्नी करिश्मा कुमारी को लाभ दिया गया।

बिक्रम कुमार (मिर्चाईगंज) – मृतक के पिता अनिल रविदास को चेक प्रदान किया गया।

चलितर गोप (बड़ारा) – मृतक के पिता रामप्रीत प्रसाद को सहायता राशि दी गई।

इनमें से तीन की मौत सड़क दुर्घटना, एक की पानी में डूबने और एक की ठनका गिरने से हुई थी।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का उद्देश्य आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में पीड़ित परिवार को त्वरित वित्तीय सहायता देकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। वहीं, सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ी है और यह योजना उसी की एक मिसाल है।

मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. जियाउल हक, प्रमुख रेखा देवी, कला-संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अमन कुमार, बिरंची यादव, चंद्रशेखर समेत कई अन्य स्थानीय प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment