हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)।रविवार को नालंदा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने चेरो ओपी प्रभारी बिकेश कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें वर्ष 2025 में सरस्वती पूजा, होली, ईद, चैती छठ और रामनवमी जैसे प्रमुख पर्वों को शांतिपूर्ण एवं कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में उनकी सराहनीय भूमिका के लिए दिया गया।
एसपी ने प्रभारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि—
“आपके कुशल नेतृत्व, निष्ठा, कड़ी मेहनत, कार्य के प्रति प्रतिबद्धता और मनोयोग के कारण ही यह सफल संचालन संभव हो सका। आप निश्चित ही प्रशंसा के पात्र हैं।”
सम्मान प्राप्त करने पर चेरो ओपी प्रभारी बिकेश कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार उनकी टीम की मेहनत और आपसी तालमेल का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार, तेलमर एसएचओ शत्रुघ्न शाह, गोखुलपुर एसएचओ शिवम कुमार सुमन, और कल्याण बिगहा एसएचओ सुषमा कुमारी को भी इसी श्रेणी में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।