युवा कांग्रेस 19 जुलाई को पटना में आयोजित करेगी रोजगार मेला, 5000 युवाओं को मिलने की उम्मीद है नौकरी

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
पटना(अपना नालंदा)।बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय युवा कांग्रेस 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है, जिसमें 120 से अधिक कंपनियों के भाग लेने की पुष्टि हुई है। इस मेले में लगभग 5000 से अधिक युवाओं को मौके पर ही नौकरी मिलने की संभावना जताई गई है। इस संबंध में शनिवार को पटना में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने विस्तार से जानकारी दी।

बिहार के युवाओं को मिलेगा रोजगार का सीधा मौका

पत्रकार वार्ता में श्री चिब ने कहा कि देश में बेरोजगारी की गंभीर समस्या पर केंद्र और बिहार सरकारें चुप्पी साधे बैठी हैं, लेकिन युवा कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और राजस्थान में रोजगार मेले के सफल आयोजन के बाद अब बिहार की बारी है।

उन्होंने बताया कि यह मेला पूरी तरह निःशुल्क है और कोई भी युवा इसमें भाग ले सकता है। मेले में फार्मा, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी और ई-कॉमर्स सहित कई क्षेत्रों की कंपनियां भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि यह पहल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘युवा अधिकार’ विजन का हिस्सा है।

बेरोजगारी, पेपर लीक और पलायन पर उठाए सवाल

बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने कहा कि “आज बिहार के युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। पेपर लीक, नौकरी बंदी और सरकारी विफलताएं युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रही हैं।”

उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “केंद्र ने नोटबंदी की, राज्य सरकार ने शराबबंदी की, लेकिन रोजगार बंदी भी कर दी। अब तो वोट बंदी की भी साजिश हो रही है।”
उन्होंने युवाओं से बड़ी संख्या में रोजगार मेले में शामिल होने की अपील की।

कांग्रेस नेताओं ने की युवा कांग्रेस की पहल की सराहना

इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने युवा कांग्रेस की इस ऐतिहासिक पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि “आज जो कार्य सरकारों को करना चाहिए था, वह कार्य युवा कांग्रेस कर रही है।”

उन्होंने बिहार के युवाओं से अपील की कि वे इस रोजगार मेले में शामिल होकर अपने लिए रोजगार का अवसर प्राप्त करें।

दिल्ली मॉडल को दोहराने की तैयारी

राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने बताया कि दिल्ली में राहुल गांधी के जन्मदिवस पर आयोजित रोजगार मेले में 161 कंपनियां शामिल हुई थीं और 3500 से अधिक युवाओं को मौके पर ही नौकरी मिली थी। उन्होंने विश्वास जताया कि पटना का मेला भी इसी स्तर की सफलता हासिल करेगा।

उन्होंने मीडिया से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे इस रोजगार मेले की जानकारी अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाएं ताकि बेरोजगारों को इसका लाभ मिल सके।

Leave a Comment