गलत लाभुक को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, जांच की मांग

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में गड़बड़ी का मामला नालन्दा नगर पंचायत क्षेत्र से सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 की एक महिला विद्या देवी, जो पहले से ही दो मंजिला पक्के मकान में निवास करती हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी चयनित कर लिया गया है।

इस संबंध में ग्राम सूरजपुर निवासी विभाष कुमार ने नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर आपत्ति दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि विद्या देवी, जिनके पति का नाम संजीत कुमार तथा पिता का नाम दुजैन सिंह है, पहले से ही पक्के मकान में निवास कर रही हैं। इसके बावजूद उन्हें आवास योजना का लाभ किस आधार पर दिया गया, यह जांच का विषय है।

विभाष कुमार ने अपने आवेदन में नगर पंचायत से इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिल सके।

Leave a Comment