मुख्यमंत्री की पेंशन वृद्धि घोषणा का विकास कुमार ने किया स्वागत, गरीबों के लिए बताया ऐतिहासिक कदम

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा। हिलसा के युवा समाजसेवी एवं युवा जदयू बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाए जाने की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने इसे गरीब, वंचित और जरूरतमंद वर्गों के लिए एक ऐतिहासिक और सम्मानजनक निर्णय बताया।

विकास कुमार ने कहा कि जुलाई माह से वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को मिलने वाली पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दी गई है, जो कि करोड़ों लोगों को राहत देने वाला फैसला है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सोच और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी घोषणा की है कि जीविका दीदियों की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह भवनों का निर्माण कराया जाएगा, ताकि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहायता मिल सके।

विकास कुमार ने यह भी कहा कि वर्षों से सामाजिक पेंशन योजना की राशि बढ़ाने की मांग हो रही थी, जिसे अब मुख्यमंत्री ने पूरा किया है। यह फैसला 10 जुलाई से लागू होगा, और सभी पात्र लाभार्थियों को ₹1100 की पेंशन मिलने लगेगी।

युवा नेता विकास कुमार ने हिलसा विधानसभा के लोगों से अपील की है कि जो भी सामाजिक पेंशन के पात्र हैं, वे अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में जाकर जल्द से जल्द इस योजना का लाभ लें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।

Leave a Comment