“भामा शाह सम्मान समारोह को लेकर इस्लामपुर में दिखी समाज की एकजुटता, तैयारियों पर हुई विशेष बैठक”

Written by Subhash Rajak

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर(अपना नालंदा)। आगामी 13 जुलाई को बिहारशरीफ में आयोजित होने वाले “दानवीर भामा शाह सम्मान समारोह सह तैलिक-वैश्य चेतना सभा” की व्यापक तैयारी को लेकर सोमवार को इस्लामपुर में समाज के नेताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। पटना रोड स्थित रेमंड शोरूम के सभागार में हुई इस बैठक में समाज के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

बैठक में शामिल होने इस्लामपुर पहुँचे समाज के नेताओं का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साहू ने की, जबकि संचालन भी उन्होंने ही किया।

चेतना महासभा के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता (सेवानिवृत्त प्राचार्य) ने समारोह में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि समाज को अपनी एकता का परिचय देना होगा। उन्होंने कहा कि “हमारी चट्टानी एकता ही हमारे हक और सम्मान का आधार बनेगी।”

बिहारशरीफ नगर निगम के पूर्व उपमहापौर शंकर साह ने संगठन की शक्ति पर बल देते हुए कहा कि संगठित समाज ही राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर सकता है।
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि जातियों में बँट कर रहने से समाज को वह मान-सम्मान नहीं मिल सकता, जिसके वह हकदार हैं। उन्होंने लोगों से संगठित होकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा, “वोट हमारा, राज्य तुम्हारा — अब नहीं चलेगा।” उन्होंने सामाजिक एकता को ही राजनैतिक भागीदारी का पहला मंत्र बताया।
पूर्व वार्ड पार्षद प्रद्युम्न कुमार ने “संघे शक्ति कलियुगे” का आह्वान करते हुए एकजुटता की शपथ दिलाई।

अध्यक्षीय संबोधन में संजय साहू ने घोषणा की कि इस्लामपुर से दर्जनों वाहनों के माध्यम से सैकड़ों लोग इस समारोह में शामिल होने बिहारशरीफ पहुँचेंगे।

बैठक को प्रो. डॉ. उमेश प्रसाद, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय विश्वकर्मा, अनिल कुमार उर्फ डीएम साहब, पूर्व मुखिया अवधेश प्रसाद सहित कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर निरंजन कुमार, दिलीप कुमार, सुविधानंद गुप्ता, योगेन्द्र मुंशी, प्रेम कुमार वाजपेयी, विनोद प्रसाद, चिन्टू गुप्ता, सुरेन्द्र प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment