अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा ।भाकपा (माले) का तीसरा प्रखंड सम्मेलन बुधवार को कराय परशुराय के दिरीपर इंटर महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। सम्मेलन में प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता, ब्रांच सचिव एवं पंचायत कमेटी के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद गरीबों के संघर्ष में शहीद हुए तमाम साथियों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किए गए।
सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा (माले) राज्य कमेटी के सदस्य एवं नालंदा जिला सचिव सुरेंद्र राम ने किया। कार्यक्रम में किसान महासभा के जिला अध्यक्ष मुनीलाल यादव बतौर पर्यवेक्षक और जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि आज देश और राज्य गंभीर संकटों से गुजर रहे हैं। अपराध, हत्या, बलात्कार, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। भ्रष्टाचार और अफसरशाही ने आम लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है और उनका व्यवहार मानसिक असंतुलन का संकेत देता है।
उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में भाकपा (माले) ही एकमात्र पार्टी है जो जनता के सवालों पर सड़क से संसद तक संघर्ष कर रही है। उन्होंने नए कमेटी सदस्यों से आह्वान किया कि पार्टी की ताकत को गांव-गांव तक पहुंचाएं। हर गांव में ब्रांच और हर पंचायत में पंचायत कमेटियों का गठन पार्टी का प्राथमिक कार्य होना चाहिए।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि दिनांक 14 जून 2025 को भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव कॉ. दीपंकर भट्टाचार्य बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में कार्यकर्ता कन्वेंशन को संबोधित करेंगे। सभी साथियों से अपील की गई कि वे इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
सम्मेलन के अंत में 13 सदस्यीय नई प्रखंड कमेटी का गठन किया गया तथा सर्वसम्मति से रविंद्र पासवान को प्रखंड सचिव चुना गया।