मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)।राजद प्रखंड कार्यालय, इस्लामपुर में प्रखंड कार्यकारिणी सदस्यों एवं सभी पंचायत अध्यक्षों की संयुक्त बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद इसराइल उर्फ बरबाद सिंह ने की, जबकि संचालन सतेन्द्र नारायण सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए इस्लामपुर के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि
“बिहार में भय और भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जनता की समस्याओं को लेकर सरकार पूरी तरह असंवेदनशील बनी हुई है।”
उन्होंने घोषणा की कि 26 जून 2025 को प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया जाएगा, जिसमें जनता की प्रमुख समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी।
धरने की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
- भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराना।
- हर खेत को पानी के लिए ताड़ पोल की व्यवस्था।
- प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच।
- पेयजल संकट का समाधान।
- स्मार्ट मीटर और अनियमित बिजली बिल में सुधार।
विधायक रौशन ने कहा कि यह धरना जनता की समस्याओं को लेकर है, और जब तक प्रशासन इन समस्याओं के समाधान के लिए कड़े कदम नहीं उठाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर प्रखंड राजद के प्रधान महासचिव योगेश्वर मुखिया, मिथिलेश कुमार, मुनेश्वर यादव, नेहाल अहमद, निसार अहमद, रामबृक्ष यादव, रामबचन यादव, सुनील सिंह, बिजेंद्र मुखिया सहित प्रखंड कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे।