लालू प्रसाद यादव का 78 वां जन्मदिन 11 जून को सामाजिक न्याय एवं सद्भाव दिवस के रूप में मनाएगा राजद

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता दीपक कुमार ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक चेतना के महानायक लालू प्रसाद यादव का 78 वां जन्मदिन आगामी 11 जून को “सामाजिक न्याय एवं सद्भाव दिवस” के रूप में मनाया जाएगा।

दीपक कुमार ने बताया कि इस अवसर पर नालंदा जिला के सभी राजद कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंचकर सामाजिक न्याय की विचारधारा से जुड़े लोगों के साथ यह दिन मनाएंगे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने आज़ादी के बाद देश की राजनीति को नई दिशा देने का कार्य किया है। चाहे उनका बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल हो या फिर रेल मंत्री के रूप में योगदान—उनकी योजनाओं और विकास कार्यों ने गरीब, वंचित और पिछड़े वर्ग के लोगों की आवाज को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से उठाया।

प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में लालू प्रसाद यादव की सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सौहार्द की नीति पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि राजद कार्यकर्ता इस दिन को संकल्प दिवस के रूप में भी मनाएंगे और सामाजिक समरसता के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराएंगे।

Leave a Comment