राजगीर: 20 सूत्री समिति की बैठक में उठे जनहित से जुड़े मुद्दे, जल संकट और अतिक्रमण पर तीखी बहस

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। राजगीर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक गहमागहमी के माहौल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जयराम सिंह ने की। बैठक में जनहित से जुड़ी कई ज्वलंत समस्याएं प्रमुखता से उठाई गईं, जिनमें जलापूर्ति, अतिक्रमण, योजनाओं की प्रगति और विभागीय लापरवाही जैसे मुद्दे शामिल रहे।

बैठक की शुरुआत में समिति के उपाध्यक्ष ने अपने अधिकारों को लेकर सवाल खड़ा किया। वहीं, मनोज कुमार ने प्रखंड प्रमुख और पंचायत समिति से पारित योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले छह महीनों से प्रमुख द्वारा स्वीकृत किसी भी योजना पर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। इस पर बीडीओ मुकेश कुमार और बीपीआरओ अजय कुमार ने सफाई दी कि सभी योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है।

बैठक में नल-जल योजना और चापाकल खराबी का मुद्दा छाया रहा। रामलगन चौधरी ने बताया कि बद्रीपुर में कनेक्शन होने के बावजूद जलापूर्ति नहीं हो रही है। मुन्ना कुमार ने कहा कि वर्ष 2013-14 में ग्रामीण क्षेत्रों में जल कनेक्शन के नाम पर राशि वसूली गई थी, लेकिन आज तक पानी नहीं मिला। लोदीपुर पंचायत के वार्ड 10 और 11, तथा मेयार पंचायत के किशुनाय बिगहा में पानी टंकी बन जाने के बाद भी आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की गई। अधिकारी ने जवाब में कहा कि वहां बोरिंग है, जिससे किसान सिंचाई कर रहे हैं।

सदस्यों ने देर रात जलापूर्ति पर भी कड़ा विरोध जताया, साथ ही सोलर लाइट, ट्रैफिक लाइट, पार्किंग, वेंडिंग जोन, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाए।

नाहुब पइन की उड़ाही में हो रहे अतिक्रमण की अनदेखी पर लघु सिंचाई विभाग की आलोचना की गई। लेदुआ पुल और ठाकुर स्थान के पइन पर भी अतिक्रमण का मुद्दा गरमाया।

बैठक में युवा नेता अनुज प्रजापति से संबंधित अतिक्रमण का मामला भी उठाया गया।

बैठक में उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य नूतन देवी, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ अनुज कुमार, अस्पताल प्रभारी डॉ. गौरव, पर्यटन पदाधिकारी संजय कुमार, सीडीपीओ रोहित कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार, सिटी मैनेजर सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष रमन कुमार, विद्युत अभियंता इंतजार अहमद सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment