अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने सोमवार को नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने “अतिपिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ” यात्रा के तहत बिंद प्रखंड के रामपुर, बरहोग़ और सरमेरा प्रखंड के सिंघौल, बृंदावन, मानचक, गोसनगर सहित कई गांवों का भ्रमण किया।
यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान सरकार की नीतियों से वे असंतुष्ट हैं और विकास केवल कागजों तक सीमित है। लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिन जनप्रतिनिधियों को उन्होंने वोट देकर कुर्सी पर बैठाया, वे पांच वर्षों में एक बार भी उनकी सुध लेने नहीं आए। कई ग्रामीणों ने यहां तक कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में वे नेताओं को गांव में घुसने नहीं देंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश धानुक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी का उद्देश्य ही अतिपिछड़े, शोषित, वंचित, दलित, महादलित और अल्पसंख्यकों की आवाज को सदन तक पहुंचाना है। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि यह पार्टी आपकी है और इसमें सभी की भागीदारी से सामूहिक विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, नालंदा जिला अध्यक्ष अरविंद धानुक, जिला सचिव श्रवण कुमार एवं सोनू कुमार भी उपस्थित रहे।