“मेहनत और जुनून की जीत: महसतथु ने क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल में पीरु स्पोर्ट्स को 92 रन से हराया”

Written by Subhash Rajak

Published on:

मुखिया अमरेश उपाध्याय बोले – “क्रिकेट केवल खेल नहीं, यह हमारी भावना का हिस्सा है”

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के गोनावां पंचायत अंतर्गत गोनावां गांव में मंगलवार को नवयुवक सोसाइटी क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला महसतथु (पटना) की टीम और बिहारशरीफ की पीरु स्पोर्ट्स टीम के बीच खेला गया। जिसमें महसतथु की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 92 रन से जीत दर्ज की।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोनावां पंचायत के मुखिया अमरेश उपाध्याय ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि “क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की भावना का हिस्सा है।” उन्होंने युवाओं को खेलों से जुड़ने और अपनी प्रतिभा को जिला व राज्य स्तर तक ले जाने की प्रेरणा दी।

16 ओवर में 220 रन, निखिल का धमाकेदार शतक
फाइनल मैच में महसतथु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से निखिल कुमार ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

जवाब में उतरी बिहारशरीफ पीरु स्पोर्ट्स की टीम 129 रन पर ही सिमट गई और महसतथु की टीम ने 92 रन से मैच जीतकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की।

नकद पुरस्कार व ट्रॉफी से खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
मुखिया अमरेश उपाध्याय ने विजेता टीम को ₹25,000 नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की, वहीं उपविजेता टीम को ₹11,000 नकद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

समापन अवसर पर मौजूद रहे कई गणमान्य
इस अवसर पर रंजन कुमार, सुबोध कुमार, विजेंद्र कुमार, राजीव कुमार, तरुण कुमार, बिट्टू, राजेश, रासबिहारी, सोनू समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment