बीस सूत्री समिति की बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी।प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी अस्पताल भवन में शनिवार को बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने की। बैठक में अगले चरण की बैठक की पुष्टि की गई।

बैठक की शुरुआत में अंचल कार्यालय से आए कर्मी की उपस्थिति पर सवाल उठाए गए, जिसके बाद उन्हें बैठक से बाहर कर दिया गया। इसके बाद अंचलाधिकारी चेतना कुमारी स्वयं बैठक में उपस्थित हुईं।

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी

बैठक में कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ और बिजली विभाग के कनीय अभियंता की अनुपस्थिति को लेकर बीस सूत्री समिति के सदस्यों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि सभी अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ वरीय पदाधिकारियों एवं राज्यपाल को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बिजली विभाग की लापरवाही का मुद्दा उठाते हुए कहा कि थरथरी प्रखंड के गांवों और खंधों में बिजली की जर्जर तारें मौत को दावत दे रही हैं। बीडीओ गौरी कुमारी द्वारा कनीय अभियंता से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने आने का आश्वासन देने के बावजूद बैठक में शाम पांच बजे तक भाग नहीं लिया।

नल-जल योजना में गड़बड़ी का आरोप

बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने नारायणपुर गांव में नल-जल योजना के खराब संचालन का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि गांव में नल-जल का पानी उपाध्यक्ष सहित कई घरों में नहीं पहुंच रहा है। पीएचईडी के ठेकेदार द्वारा नियुक्त ऑपरेटर की मनमानी को इसका कारण बताया गया। उपाध्यक्ष ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की।

जीविका और सामाजिक योजनाओं पर हुई चर्चा

जीविका बीपीएम प्रणय कुमार ने बताया कि महिला संवाद के बाद जीविका दीदियों के 50 नए समूहों का गठन किया गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि (400 से 1100 रुपये) और प्रत्येक पंचायत में मैरेज हॉल निर्माण की योजना पर भी चर्चा की गई।

प्रखंड कार्यालय और स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का मुद्दा

बैठक में बीस सूत्री सदस्यों ने पिछले आठ वर्षों से प्रखंड कार्यालय का निर्माण नहीं होने पर भी असंतोष व्यक्त किया। सदस्यों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के लिए सीमांकन हो चुका है, लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है।
बैठक में यह भी बताया गया कि प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण थरथरी हाई स्कूल भवन की जमीन पर किया जाएगा।

इस बैठक में शैलेन्द्र दुबे, युगेश्वर कुमार, संतोष चंद्रवंशी, अनिल कुमार, अनिल पासवान, सुमन कुमार, शशिरंजन कुमार, थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, बीडीओ गौरी कुमारी, अंचलाधिकारी चेतना कुमारी समेत अन्य बीस सूत्री सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment