बिहारशरीफ नगर निगम बोर्ड की बैठक में विकास योजनाओं को मिली हरी झंडी

Written by Subhash Rajak

Published on:

बिहारशरीफ।
बिहारशरीफ नगर निगम बोर्ड की बैठक 10 जून को नगर निगम कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महापौर अनीता देवी ने की। इस अवसर पर उप महापौर आईशा शाहीन, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य, सभी वार्ड पार्षद, कार्यपालक अभियंता, नवीप्र-01, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, अभियंतागण और कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत गद्य और दक्षिणी भाग में सम्राट अशोक भवन के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू करने का निर्णय लिया गया।

मानसून पूर्व नालों की उड़ाही को लेकर विस्तृत जानकारी सदन को दी गई। पार्षदों ने सुझाव दिया कि शत-प्रतिशत नालों की सफाई कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए और जिन नालों की उड़ाही हो चुकी है, उनकी पुनः सफाई भी कराई जाए।

सभी वार्डों में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु वार्ड पार्षदों की अध्यक्षता में समितियाँ गठित की गई हैं। ये समितियाँ क्षेत्रीय सर्वेक्षण के बाद संयुक्त प्रतिवेदन समर्पित करेंगी, जिसके आधार पर नियमानुसार लाईट की खरीद की जाएगी।

बैठक में लगभग ₹29.80 करोड़ की लागत से पथ, नाला और सामुदायिक भवन निर्माण से संबंधित योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

इसके अतिरिक्त, नगर निगम क्षेत्र के सभी भवनों का टैक्स असेसमेंट बाह्य एजेंसी से कराए जाने का निर्णय भी लिया गया।

नगर के प्रमुख स्थलों पर यात्री शेड और पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही, ‘आपका शहर, आपकी बात’ कार्यक्रम के तहत प्राप्त जनसुझावों को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार क्रियान्वयन करने पर सहमति बनी।

बैठक में शहर के मध्य स्थित हॉस्पिटल चौक को ‘विकास चौक’ के रूप में चिन्हित कर उसका समुचित विकास किए जाने का निर्णय भी पारित किया गया।

Leave a Comment