Bihar Laghu udyami Yojana 2024- 25, दरअसल ,केंद्र और राज्य सरकार अपने देश के लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाती है जिनसे लोगों को मदद मिल सके।
ऐसे में बिहार सरकार ने भी एक योजना को शुरू किया है जिसके अंतर्गत वह अपने राज्य के लोगों को आर्थिक मदद देने वाले हैं। बिहार सरकार ने लघु उद्यमी योजना की शुरुआत की है,
जिसके अंतर्गत वह 94 लाख परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखी है। यह योजना उन लोगों को लाभ प्रदान करेगी जिनकी मासिक आय 6000 रुपये से कम है।
इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार गरीब परिवारों की मदद करना चाहती है। ऐसे में अगर आप भी बिहार लघु उद्यमी योजना 2024- 25 के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।
इस लेख में हमने बिहार लघु उद्यमी योजना 2024– 25 से जुड़ी सारी बातों को बताया है कि कैसे आप इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं और इस योजना में अप्लाई करने की पात्रता क्या है?
तो आइये इस लेख के द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना 2024- 25 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बिहार लघु उद्यमी योजना 2024- 25 क्या है?
Contents
दोस्तों बिहार सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता करने के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना 2024– 25 को लागू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बिहार के लोगों को नीतीश कुमार के सरकार द्वारा दो-दो लाख रुपया दिया जाएगा।
राज्य में मौजूद सभी लोगों और परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं होगा। राज्य में मौजूद उन्हीं लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा जो इस योजना के पात्रता है। इस योजना में मिले पैसे के मदद से लोग अपना खुद का व्यापार या अपना पालन पोषण अच्छे से कर सकेंगे।
बिहार लघु उद्यमी योजना का मुख्य उद्देश्य।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना या बिहार लघु उधमी योजना का मुख्य उद्देश्य है राज्य में छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देना। इसके माध्यम से सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को आर्थिक सहायता मिलेगी ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।
इस योजना के जरिए बेरोजगारी की दर में भी कमी आएगी। इससे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवाओं को बेहतर आजीविका प्राप्त होगी।
इस योजना के मदद से बिहार के स्थानीय लोग अपनी स्थिति सुधर सकते हैं। इसके साथ ही बिहार में उदगमी की भी बढ़ोतरी होगी। इस पैसों की मदद से लोग किसी बिजनेस को शुरू कर सकेंगे जिससे वह अपनी परिस्थितियों को सुधार सकेंगे।
बिहार लघु उद्यमी योजना 2024- 25 के लिए पात्रता।
बिहार लघु उद्यमी योजना 2024– 25 में अप्लाई करने के लिए सभी लोगों को इस योजना के पात्रता रहना जरूरी है। बिहार लघु उद्यमी योजना 2024- 25 में अप्लाई करने के लिए पात्रता नीचे बताया गया है:-
- इस योजना में अप्लाई करने के लिए व्यक्ति को बिहार का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
- अगर कोई भी व्यक्ति इस योजना में अप्लाई करना चाहता है तो उसके परिवार की मासिक आय ₹6000 से कम होना जरूरी है।
- इसके अलावा इस योजना में अप्लाई करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच होने अनिवार्य है।
- बिहार में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अगर इन तीन बातों पर अमल करता है, तो वह इस योजना में अप्लाई कर सकता है।
बिहार लघु उद्यमी योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज।
अगर आप बिहार लघु उद्यमी योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदक से पहले आप यह जरूर देखने की आपके पास इसमें अप्लाई करने हेतु जरूरी दस्तावेज मौजूद हो।
इस योजना में अप्लाई करने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है जिसे आपके पास होना बहुत जरूरी है। इस योजना में अप्लाई करने हेतु जरूरी दस्तावेज निम्न है:-
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- हस्ताक्षर का फोटो
- बैंक स्टेटमेंट/रद्द चेक/पासबुक
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (अगर जरूरी हो तो)
- मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत)
बिहार लघु उद्यमी योजना 2024- 25 में अप्लाई कैसे करें?
अगर आप भी बिहार लघु उद्यमी योजना 2024- 25 में अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बिहार लघु उद्यमी के ऑफिस में जाकर अप्लाई करना होगा। वहीं अगर आप ऑनलाइन इस योजना को अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन करने के लिए उद्योग विभाग की वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाएं, और वहां आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपसे जुड़ी कई जानकारी मांगी जाएगी जिन्हें आपको सही-सही भरना है।
- जब आप फॉर्म भर लें और सबमिट बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा।
- ध्यान दें कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, आपको अपने आधार नंबर और ओटीपी से फिर से लॉगिन करना होगा।
- फिर, आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल्स और अन्य जानकारी भरनी होगी।
- आपको अपनी तस्वीर वेब कैमरा के माध्यम से भी लेनी होगी। अंत में, आपको मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- आवेदन करने के बाद, आपको रसीद का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखना होगा।
FAQ:
प्रश्न: बिहार लघु उद्यमी योजना 2024- 25 के अंतर्गत कितने रुपए मिलेंगे?
उत्तर: बिहार लघु उद्यमी योजना 2024- 25 के अंतर्गत इसके पात्रता रखने वाले परिवारों को दो-दो लाख रुपए मिलेंगे।
प्रश्न: बिहार लघु उद्गम योजना के अंतर्गत कितने परिवारों को मदद मिलेगी?
उत्तर: बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत 94 लाख परिवारों को मदद मिलेगी।
प्रश्न: बिहार लघु उद्यमी योजना में अप्लाई किस वेबसाइट से होती है?
उत्तर: बिहार लघु उद्यमी योजना में अप्लाई इसके ऑफिशल वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाकर होती है।
निष्कर्ष:
दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको बिहार लघु उद्यमी योजना 2024- 25 से जुड़ी सारी बातों को विस्तार से बताया है। दोस्तों बिहार सरकार ने राज्य में मौजूद गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए की सहायता के लिए इस योजना को शुरू किया है।
अगर आप भी इस योजना में अप्लाई करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें। उम्मीद करता हूं कि यह लेख आप को पसंद आया होगा, इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।