आखिर किसे मिलेगा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ 2024- 2025 !

Written by Subhash Rajak

Published on:

बिहार सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के रूप में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुवात 2 ऑक्टोबर 2016 में की गई थी | 

इस योजना के अंतर्गत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के समय में सहायता के तोर पर प्रति माह की दर से सहायता भत्ता दो साल के लिए दी जाएगी | 

तो चलिए इस लेख को आगे बढ़ाते हुए आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी देते हैं |

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं 

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के समय में सहायता के तोर पर 1000 रुपये प्रति माह की दर से स्वयं सहायता भत्ता दो साल के लिए दी जाएगी | 

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज 

पात्रता 

  • 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बेरोजगार युवक/युवतियां जो पढ़ाई नहीं कर रहे हैं और रोजगार की तलाश में हैं और जिनकी शैक्षिक योग्यता राज्य में स्थित सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर (12वीं) उत्तीर्ण है, लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं की है।
  • आवेदक को बिहार राज्य के उस जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए, जहां से वह जिला निबंधन केंद्र में आवेदन जमा कर रहे है|
  • आवेदक को किसी भी प्रकार का भत्ता/छात्रवृत्ति/छात्र क्रेडिट कार्ड/शिक्षा ऋण या किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं होना चाहिए|
  • आवेदक को किसी भी प्रकार का सरकारी या गैर-सरकारी रोजगार (अनुबंध/स्थायी/अस्थायी) नहीं मिलना चाहिए।
  • आवेदक स्व-रोज़गार नहीं होना चाहिए।
  • जिस दिन आवेदक को स्थायी/अस्थायी रोज़गार या स्व-रोज़गार मिलेगा उसकी इस योजना के तहत दिए जाने वाले भत्ते की पात्रता समाप्त हो जाएगी और तदनुसार, उसकी सूचना प्राप्त होते ही भत्ते का भुगतान रोक दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • दसवीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र 
  • निवासी प्रमाण पत्र 
  • बारहवीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र 

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के आवेदन करने हेतु आवेदकों को  दिए गए लिंक पर जाना होगा |

अतः link के माध्यम से आवेदक स्वयं registration कर सकते है |

  • आवेदकों को नीचे दिए गए link पर जाना होगा उसके पश्चात आप new applicant registration पर अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ,आधार नंबर और मोबाईल नंबर भरकर “send otp” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदकों को ओटीपी प्रदान करके स्वयं को प्रमाणित करना होगा।
  • एक पुष्टिकरण संदेश प्रदर्शित किया जाता है। आवेदकों को पुष्टि करनी होगी कि क्या विवरण सही हैं और एक सफल पंजीकरण संदेश प्रदर्शित किया जाएगा और username और password user को ईमेल और एसएमएस द्वारा भेजा जाएगा।
  • इसके बाद आवेदकों को official page पर जाना होगा और username password डाल कर login करना होगा ।
  • आवेदकों को व्यक्तिगत जानकारी पृष्ठ पर जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद, आवेदक ‘submit ‘ बटन पर क्लिक करेंगे। एक पुष्टिकरण संदेश प्रदर्शित किया जाएगा। 
  • आवेदक यह पुष्टि करने के लिए “ओके” पर क्लिक करेगा कि विवरण सही हैं।
  • आवेदकों को ‘next ‘ पर क्लिक करना होगा। यह आवेदक को उस योजना का चयन करने के लिए स्क्रीन पर ले जाएगा जिसके लिए वह आवेदन करना चाहता है।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक को drop – down  मेनू से किसी एक योजना का चयन करना होगा, फॉर्म में विवरण भरना होगा और घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करना होगा।
  • एक पुष्टिकरण संदेश प्रदर्शित किया जाएगा और पावती की एक PDF कॉपी प्रदर्शित की जाएगी|
विषयजानकारी
योजना का नाममुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना
शुरुआत की तिथि2 अक्टूबर 2016
लाभार्थी वर्ग20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवा
लाभरोजगार तलाशने के दौरान ₹1000 प्रति माह (दो साल तक)
पात्रता– 20-25 वर्ष के बेरोजगार युवा- इंटरमीडिएट उत्तीर्ण (सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से)- बिहार का स्थायी निवासी
महत्वपूर्ण दस्तावेज– आधार कार्ड- दसवीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र- बारहवीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र- निवासी प्रमाण पत्र
आवेदन प्रक्रिया– ऑनलाइन पंजीकरण योजना की वेबसाइट पर जाकर- ओटीपी द्वारा सत्यापन- व्यक्तिगत जानकारी भरें और योजना का चयन करें- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें- फॉर्म जमा करें और पावती प्राप्त करें
लाभ समाप्ति का नियमस्थायी/अस्थायी रोजगार मिलने पर योजना का लाभ समाप्त हो जाएगा
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न1. अन्य राज्य के छात्र पात्र हैं? – नहीं
2. आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज? – आधार, दसवीं, बारहवीं, निवासी प्रमाण पत्र
3. आयु सीमा? – 20-25 वर्ष
4. रोजगार मिलने के बाद लाभ? – नहीं
आधिकारिक वेबसाइट7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का एक overview

निष्कर्ष 

इस लेख के माध्यम से हमने आपको मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से जुड़ी सारी बातों को विस्तार से बताया है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप हमारे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जुड़ सकते है |

अतः आशा करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख से बने रहने के लिए आपका धन्यवाद |

1. क्या अन्य राज्य के छात्र भी इस योजना का लाभ उठा सकते है ?

उत्तर – नहीं , अन्य राज्य के छात्र इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है| इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए |

2. आवेदन जमा करते समय कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत है?

उत्तर – आवेदन जमा करते समय आधार कार्ड, दसवीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र ,बारहवीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र की जरूरत है |

3. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु क्या है?

उत्तर –  योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए | 

4. क्या रोजगार मिलने के पश्चात इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है ?

उत्तर – नहीं , रोजगार मिलने के पश्चात इस योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता है|

Leave a Comment