बिहार रोजगार और विकास के क्षेत्र में रच रहा इतिहास: मंत्री श्रवण कुमार

Written by Subhash Rajak

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय(अपना नालंदा)।बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार आज रोजगार और विकास के क्षेत्र में नया इतिहास रच रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार देश का ऐसा राज्य बन गया है, जहां सबसे अधिक सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। लाखों युवाओं को शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग और सिपाही बहाली में रोजगार मिला है।

मंत्री श्रवण कुमार मंगलवार को नूरसराय प्रखंड के मेयार पंचायत में करीब 58 लाख रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में विकास दुगुनी गति से हो रहा है। बिहार में जो विकास कार्य हो रहे हैं, उसकी तुलना देश के किसी अन्य राज्य से नहीं की जा सकती।

मंत्री ने कहा कि आज गांव, शहरों की तरह सुंदर और विकसित हो रहे हैं। गांव के लोगों को भी अब शहरों जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। किसानों के लिए बिजली की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है, ताकि उन्हें सिंचाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसानों के लिए अलग फीडर की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जीविका परियोजना के माध्यम से गांव की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है और यह उनके लिए वरदान साबित हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों एवं दिव्यांगों की पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी है, जो एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम है।

इस अवसर पर विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में “न्याय के साथ विकास” हो रहा है। बिहार में जो विकास हुआ है, उसका अनुकरण आज अन्य राज्यों में भी हो रहा है।

कार्यक्रम में जदयू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सोनी लाल, रणधीर यादव, मुखिया प्रतिनिधि नकुल प्रसाद बंटी सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment