अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। सोमवार को नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना एवं इनके समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था।
जनता दरबार को समयबद्ध एवं प्रभावी बनाने का निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रखंड एवं अंचल स्तर पर नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन करते हुए हाशिए पर रहने वाले और जरूरतमंद लोगों की शिकायतों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायत पंजी का संधारण अद्यतन हो और गंभीर शिकायतों जैसे गबन, अनियमितता, अवैध उगाही तथा दलालों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
स्वच्छता, योजनाओं और लोक शिकायत निवारण पर फोकस
डीएम ने सभी कार्यालयों को स्वच्छ बिहार ऐप पर कार्यालय परिसरों की सफाई से संबंधित फोटो और वीडियो समय-समय पर अपलोड करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री सात निश्चय, जल-जीवन-हरियाली, लोक सेवा अधिकार अधिनियम, लोक शिकायत निवारण अधिनियम जैसी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के लिए सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।
लंबित न्यायालय मामलों के शीघ्र निपटारे का आदेश
डीएम ने विधि शाखा प्रभारी को निर्देश दिया कि हाईकोर्ट में लंबित मामलों जैसे MJC, CWJC, LPA का शीघ्र निष्पादन कैंप मोड में सुनिश्चित किया जाए।
सामाजिक कल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान
डॉ. आंबेडकर समग्र अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निष्पादन, जनधन योजना, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे जनहित कार्यों को समयबद्ध पूरा करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य सेवाएं धरातल तक हर हाल में पहुंचाई जाएं।
जल, कृषि और विद्युत विभाग को विशेष दिशा-निर्देश
डीएम ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए नल-जल योजनाओं की शिकायतों के त्वरित निपटारे का निर्देश दिया। साथ ही, जिला कृषि पदाधिकारी को योजनाओं का लाभ निचले तबके के किसानों तक पहुंचाने और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सीएमआर कम उठाव वाले प्रखंडों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
विद्युत व्यवस्था की समीक्षा
जिलाधिकारी ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर, कृषि फीडर हेतु विद्युतीकरण को शत-प्रतिशत पूरा करने एवं प्रस्तावित सात पावर सबस्टेशन के लिए आवश्यक भूमि चिह्नित कर शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
आंगनबाड़ी केंद्रों और निर्वाचन की तैयारी का निर्देश
डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित किया गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी समयबद्ध तरीके से पूरी करने का निर्देश दिया गया।
आपदा प्रबंधन और समन्वय
आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आपदा पूर्व तैयारी को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, आईटी प्रबंधक, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आपूर्ति, आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, विद्युत, राजस्व, एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।