बीस सूत्री समिति की बैठक संपन्न, योजनाओं की समीक्षा, अनुपस्थित पदाधिकारियों को नोटिस

Written by Subhash Rajak

Published on:

आर संतोष भारती
कतरीसराय (अपना नालंदा)। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक जितेन्द्र कुमार ने की। उन्होंने विभागवार योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की।

विधायक ने बैठक में अनुपस्थित विभागीय पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्णमूर्ति उर्फ रौशन कुमार ने यह सवाल उठाया कि पत्रकारों को बैठक की सूचना क्यों नहीं दी गई, जबकि यह बैठक पूर्व से निर्धारित थी। इस पर जब बीडीओ प्रेम कुमार से जवाब मांगा गया तो वह चुप्पी साध गए। इस स्थिति पर विधायक जितेन्द्र कुमार ने स्पष्ट कहा कि भविष्य में ऐसी चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि पत्रकारों को बैठक में आमंत्रित करना अनिवार्य है ताकि योजनाओं की समीक्षा की जानकारी आम जनता तक समाचार पत्रों और चैनलों के माध्यम से पहुंच सके।

विधायक जितेन्द्र कुमार ने बैठक के बाद बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई है और जहां-जहां आवश्यक सुधार की जरूरत है, वहां संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई सहित कुछ अन्य विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित थे, जिन पर कार्रवाई के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

बैठक में बीस सूत्री सदस्य रणबीर सिंह ने सभी पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे प्रखंड की भलाई के लिए ईमानदारी से कार्य करें, ताकि लोग उन्हें उनके कार्यों के लिए लंबे समय तक याद रखें। उन्होंने थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने व्यवहार और कार्यशैली के कारण सभी के दिलों में बस चुके हैं, जिस पर सभी उपस्थित लोगों ने समर्थन जताया।

इस अवसर पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार राव, बीईओ अब्दुल मन्नान, मनरेगा पीओ आशुतोष कुमार, जेई अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार उर्फ बउआ जी, जदयू अध्यक्ष रजनीश कुमार मुन्ना, पूर्व प्रमुख धनंजय प्रसाद, रामविलास राउत उर्फ खिट्टर मुखिया, सुभाष कुमार, सुबोध प्रसाद सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment