जन वितरण प्रणाली संचालिका को प्रताड़ित करने का मामला उठा, जिला परिषद सदस्य पूनम सिन्हा ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।बेन से जिला परिषद सदस्य एवं जन सुराज पार्टी महिला विंग की जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर नालंदा जिले के बेन प्रखंड अंतर्गत मुबारकपुर जन वितरण प्रणाली दुकान संख्या-20/18 की संचालिका श्रीमती अर्चना पटेल के साथ हो रही मानसिक एवं आर्थिक प्रताड़ना का मामला उठाया है।

मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में पूनम सिन्हा ने लिखा है कि जहां एक ओर राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, वहीं मुख्यमंत्री के गृह जिला में ही महिला डीलर के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि अर्चना पटेल को कुछ जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे उनका आर्थिक और सामाजिक जीवन प्रभावित हो रहा है।

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

पूनम सिन्हा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित महिला को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की भावना तभी सार्थक होगी जब वास्तविक पीड़ित महिलाओं की आवाज सुनी जाएगी और उन्हें सम्मानपूर्वक कार्य करने का अवसर मिलेगा।
जांच प्रतिवेदन भी संलग्न
इस संबंध में जिला परिषद, नालंदा के लोक कार्य समिति अध्यक्ष के रूप में पूनम सिन्हा ने बताया कि इस प्रकरण की जांच के लिए समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा की गई जांच का प्रतिवेदन भी उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र के साथ संलग्न किया है ताकि मामले की पारदर्शिता बनी रहे और निर्णय साक्ष्य के आधार पर लिया जा सके।

Leave a Comment