संध्या गश्ती के दौरान पकड़ाया बेगूसराय की बाइक चला रहे नूरसराय के युवक
अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । शनिवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान थरथरी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थरथरी-नूरसराय मुख्य मार्ग पर पुलिस वाहन को देखकर दो बाइक सवार युवक तेजी से भागने लगे, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया और उन्हें बाइक सहित दबोच लिया।
पुलिस द्वारा जब बाइक के कागजात की मांग की गई, तो दोनों युवकों ने दस्तावेज दिखाने से इनकार कर दिया। इसके बाद एप के माध्यम से बाइक की जांच की गई, जिससे पता चला कि वाहन बेगूसराय जिले से संबंधित है।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सूरज कुमार (पिता- सुधीर प्रसाद, निवासी- नूरसराय बाजार) और छोटू कुमार (पिता- श्रवण पासवान) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय को सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है तथा बाइक चोरी के नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी छानबीन की जाएगी।