“शशि भूषण कुमार की बड़ी जीत, भारी मतों से सहकारिता संघ के महामंत्री निर्वाचित”

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
पटना। सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ का भव्य अधिवेशन 22 जून को पटना के अधिवेशन भवन में संघ के निवर्तमान अध्यक्ष शशि भूषण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में बिहार के लगभग 800 सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

अधिवेशन का उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में संघ की नई कार्यकारिणी का निर्वाचन कराया गया। देर रात 11 बजे बैलेट की गिनती पूरी हुई, जिसमें शशि भूषण कुमार भारी मतों से महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए। वे वर्ष 2018 से संघ के अध्यक्ष के रूप में सेवा दे रहे थे।

शशि भूषण कुमार नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर (पंचायत रानीपुर) गांव के निवासी हैं। उनकी इस शानदार जीत से नालंदा जिला और पूरे सहकारिता परिवार में हर्ष का माहौल है। उनकी जीत की बधाई नालंदा को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मुन्ना ने भी दी है।

शशि भूषण कुमार पूर्व में कई बड़े छात्र आंदोलनों का नेतृत्व कर चुके हैं। वर्तमान में वे बिहार में पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए विभिन्न कर्मचारी, पदाधिकारी और शिक्षकों के साथ लगातार आंदोलनरत हैं।

उन्होंने 1 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय रैली में बिहार का नेतृत्व किया था। साथ ही 10 दिसंबर 2023 को पटना के संजय गांधी स्टेडियम में ‘पेंशन मानवाधिकार रैली’ का सफल आयोजन किया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे।

Leave a Comment