बाबा मणिराम अखाड़ा लंगोटा जुलूस एवं मेला को लेकर एसडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, दिये कई अहम निर्देश

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।बाबा मणिराम अखाड़ा लंगोटा जुलूस एवं मेला के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारी एवं न्यास समिति के सदस्यों ने भाग लिया। आयोजन को लेकर बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

जुलूस एवं मेला के लिए की जाएंगी विशेष व्यवस्थाएं

बैठक में मुख्य रूप से मेला परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति, पर्याप्त रोशनी, खराब चापाकलों की मरम्मत तथा मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्गों की मरम्मत और सफाई जैसे आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। एसडीओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।

विधि-व्यवस्था पर रहेगा कड़ा पहरा

मेला परिसर एवं सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, जुलूस में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से जल्द से जल्द आवेदन प्राप्त कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है।

सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कैमरों की होगी व्यवस्था

न्यास समिति के सदस्य श्री अमरकांत भारती ने मेला परिसर एवं आसपास अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया, जिस पर उप नगर आयुक्त, नगर निगम बिहारशरीफ को आवश्यकतानुसार अस्थायी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, न्यास समिति को भी अपने स्तर से कैमरे लगाने तथा पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवकों (वोलंटियर्स) की तैनाती करने का निर्देश दिया गया।

मंदिर परिसर में रहेगा मेडिकल टीम एवं कंट्रोल रूम

मंदिर परिसर में मेडिकल टीम एवं कंट्रोल रूम के लिए स्थल सुनिश्चित करने का दायित्व भी न्यास समिति को सौंपा गया। इसके अलावा, बिहार, लहेरी, सोहसराय एवं दीपनगर थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सभी अधिकारियों ने मेला एवं जुलूस को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सामूहिक प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Comment