शिक्षा सेवा को सलाम : हिलसा में एचएम और शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा । मध्य विद्यालय हैदरपुर (गुलनी) के शारीरिक शिक्षक सीताशरण सिंह और रामचंद्र प्रसाद गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को दोनों विद्यालयों में भावभीन विदाई समारोह आयोजित किया गया।

मध्य विद्यालय हैदरपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विनय कुमार आलोक ने की, जबकि कन्या उच्च विद्यालय में अध्यक्षता सुचेता कुमारी ने की। समारोह का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीतेश रंजन और समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी ने अपने कार्यकाल में एक आदर्श नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने शिक्षकों के साथ मधुर संबंध बनाए रखते हुए कुशल शिक्षिका और प्रभावशाली प्रशासक के रूप में कार्य किया। वहीं, डॉ. मानव ने कहा कि शिक्षक सीताशरण सिंह की कार्यशैली, अनुशासन और समर्पण विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीतेश रंजन ने कहा कि भले ही वे सेवा से निवृत्त हो रहे हैं, लेकिन उनका सामाजिक योगदान अब और भी महत्वपूर्ण हो गया है।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से दोनों शिक्षकों को पुष्पमालाओं और स्मृति चिन्हों से सम्मानित किया गया। सहायक शिक्षिका रूपल रानी द्वारा प्रस्तुत विदाई कविता ने सभी को भावविभोर कर दिया। वहीं नीतू कुमारी ने अभिनंदन पत्र पढ़कर सीताशरण सिंह के योगदान को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और छात्रों ने भी अपने भाव साझा किए और दोनों सेवानिवृत्त शिक्षकों को आदर्श शिक्षक बताते हुए उनके योगदान की सराहना की। विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रिय शिक्षिका को अपनी भावनाओं के साथ विदाई दी।

इस मौके पर सुचेता कुमारी, मो. अफ़ज़ल हुसैन, संकुल समन्वयक संजय कुमार, अभिराम कुमार, नीतू कुमारी, अमृता कुमारी, देव कुमार, सत्येंद्र कुमार, कौशल कुमार, विजय कुमार (पूर्व उपमुख्य पार्षद), पम्मी कुमारी (वार्ड पार्षद), कमलेश कुमार, आदित्य कश्यप, कल्पना कुमारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Comment