अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। 28 मई , बुधवार की रात्रि में बिहारशरीफ नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड, दीपक कुमार मिश्रा ने स्मार्ट सिटी अंतर्गत विभिन्न विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने सिवरेज परियोजना के तहत सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं नईसराय मिस्दाद पथ का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित संवेदक को निर्देश दिया कि यह सड़क बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क है, अतः सिवरेज नेटवर्क के सभी कार्यों को योजनाबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराते हुए सड़क निर्माण को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए।
इसके अतिरिक्त, नगर आयुक्त ने नाला रोड परियोजना के अंतर्गत कुशवाहा धर्मशाला के निकट मुख्य नाला निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी मानसून से पूर्व इस नाले के सभी निर्माण अवयवों को कुशवाहा धर्मशाला तक हर हाल में पूर्ण किया जाए, ताकि जलनिकासी की समस्या उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के दौरान बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वरीय तकनीकी प्रबंधक और तकनीकी प्रबंधक को भी निर्देशित किया गया कि वे सभी परियोजनाओं का नियमित भौतिक निरीक्षण करें और कार्यों को योजना के प्राक्कलन के अनुरूप तथा समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
नगर आयुक्त के इस निरीक्षण दौरे को आगामी मानसून से पूर्व शहर की मूलभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।