अपना नालंदा संवाददाता
करायपरसुराय।नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रविवार को करायपरसुराय प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। भ्रमण के दौरान वे बेरमा, छीतर बिगहा, मेढ़मा, फतेहपुर, मुसाढ़ी, कामरथु और सबचक गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि लोकाइन नदी के तटबंध क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे हर साल बाढ़ का खतरा बना रहता है।
बेरमा गांव के लोगों ने राड़हिल से बेरमा छिलका तक लोकाइन नदी के दोनों किनारों पर तटबंध की मरम्मति की मांग की। सांसद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को तत्काल डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का निर्देश दिया।

इसके बाद सांसद मुकरौता, सांध और मखदुमपुर पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को सरकारी राहत, भोजन सामग्री, और फसल क्षति का मुआवजा शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
इस मौके पर बीडीओ नंदकिशोर, सीओ मणिकांत कुमार, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अगम कुमार, सुबोध, दीपुल कुमार, विकास कुमार, धनंजय कुमार, दिनेश कुमार, ताराकांत कुमार, विनोद कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।