मनरेगा की योजनाएं गाँव और किसानों के लिए बन रही हैं वरदान : मंत्री श्रवण कुमार

Written by Subhash Rajak

Published on:

ककड़िया गाँव में 26.40 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। नूरसराय प्रखंड के मेयार पंचायत अंतर्गत ककड़िया गाँव में रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और विधान पार्षद रीना यादव ने मनरेगा के तहत 26 लाख 40 हजार रुपये की लागत से बनी नाली निर्माण, पुल, मिट्टी भराई और ईंट सोलिंग जैसी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मनरेगा की योजना आज गाँवों और किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना के तहत गांवों में नली-गली, पीसीसी सड़क और ढलाई का काम हो रहा है। किसानों के खेतों तक पहुँचने और फसल ढोने के लिए मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है, जिससे उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है। साथ ही ग्रामीण मजदूरों को रोजगार भी मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। जिनके पास ज़मीन नहीं है, उन्हें ज़मीन खरीदने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जा रही है। जीविका समूह की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार प्रतिबद्ध है। जीविका दीदी रसोई योजना इसकी एक मिसाल है, जो अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों में सफलतापूर्वक चल रही है और महिलाओं की आर्थिक स्थिति सशक्त हो रही है।

विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण देकर राजनीतिक सशक्तिकरण का रास्ता खोला है। आज महिला मुखिया, पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और अध्यक्ष बन रही हैं, यह मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।

इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद, जदयू प्रवक्ता डॉ. धनंजय देव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष नरेंद्र कुमार निराला उर्फ सोनी लाल, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार, युवा नेता बंटी यादव, अभिमन्यु यादव, विक्की कुमार, मिथिलेश पासवान, शैलेंद्र चौहान, रवि कुमार, कला संस्कृति व खेल प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अमन कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment