बढारी तटबंध कटाव का डीएम-एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण, त्वरित मरम्मती कार्य का निर्देश

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। शुक्रवार की सुबह नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत केशोपुर पंचायत के बढारी तटबंध कटाव क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

DM-SP did a field inspection of Badhari embankment erosion, directed for immediate repair work

लोकाईन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण बढारी तटबंध का एक हिस्सा टूट गया, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि ईसी बैग, श्रमिकों और वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था कर तटबंध की मरम्मती कार्य अविलंब प्रारंभ किया जाए, ताकि संभावित क्षति को रोका जा सके।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment