अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार को जैसे ही स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सह मध्य विद्यालय, सरथा में बच्चों की वापसी हुई, उनका पुष्पवर्षा और रंगोली के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिन्हा ने स्वयं मुख्य द्वार पर बच्चों का फूल बरसाकर स्वागत किया। स्कूल परिसर को विशेष रूप से स्वच्छ और आकर्षक रूप में सजाया गया था। प्रवेश द्वार पर रंगोली भी बनाई गई थी, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
हालांकि पहले दिन बच्चों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन जो बच्चे पहुंचे, उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर मौज-मस्ती भी की।
प्रधानाध्यापक श्री सिन्हा ने बताया कि विद्यालय में लगभग 700 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। उन्होंने कहा कि आगे के दिनों में उपस्थिति में वृद्धि की उम्मीद है।
इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में जीतेन्द्र कुमार, निर्मला देवी, स्वेता, सुबोध, मनी शंकर, सालू, साक्षी, अमरेंद्र, पृथ्वीराज, राधा समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे और सभी ने मिलकर बच्चों का स्वागत किया।