नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए नामांकन शुरू, 31 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) में शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 3 जून 2025 से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की है, जो 31 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक विद्यार्थी बिना किसी ऑफलाइन प्रक्रिया के पूरी तरह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें सर्टिफिकेट कोर्स, इंटरमीडिएट, स्नातक (जैसे बीसीए), स्नातकोत्तर डिप्लोमा, और स्नातकोत्तर (एमए, एमएससी) जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं।

विषय विकल्पों की विस्तृत सूची
एनओयू द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रमुख विषयों में हिंदी, उर्दू, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, इन्वायर्नमेंटल साइंस, तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार जैसे विषय शामिल हैं।

व्यावसायिक एवं रोजगारोन्मुख कोर्स भी उपलब्ध
उच्च शिक्षा के साथ रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने वाले छात्रों के लिए एमसीए (140 सीटें), बीएलआईएस, और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में भी नामांकन की सुविधा उपलब्ध है।

घर बैठे पढ़ाई का अवसर
कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार ने कहा कि नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों को घर बैठे उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। विश्वविद्यालय की ऑनलाइन नामांकन प्रणाली और विविध विषयों की व्यापकता इसे एक लचीला एवं सुलभ विकल्प बनाती है।

इच्छुक विद्यार्थी www.nou.ac.in पर जाकर पाठ्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और समय रहते आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment