अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। दीपनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसुक में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 जून की रात करीब 10 बजे दीपनगर थाना को सूचना मिली कि कोसुक गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है और परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए हैं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीवन ज्योति अस्पताल पहुंचे, जहां युवक को लाया गया था। पूछताछ में पता चला कि मृतक की पहचान आलोक कुमार (पिता – परमेश्वर पासवान) के रूप में हुई, जो मदारपुर, थाना हिलसा, जिला नालंदा का निवासी था। वह अपने ममेरा भाई बलराम पासवान (ग्राम कोसुक) के यहां किराये पर रहकर सुधा डेयरी फैक्ट्री में कार्यरत था।
बताया गया कि आलोक ने अपने किराये के कमरे में फांसी लगा ली। परिजन तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर आसपास के लोगों ने भी यही जानकारी दी।
मृतक के बड़े भाई विरेश पासवान ने पुलिस को बताया कि आलोक चार भाइयों में एक था। इसी माह 4 जून को एक भाई की शादी हुई थी और घटना के एक दिन पहले शादी के खर्च का हिसाब-किताब किया गया था। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। दीपनगर थाना में यूडी कांड संख्या 09/25, दिनांक 10.06.2025 को दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को भी सूचना दी गई है।