भाकपा माले का 8वां प्रखंड सम्मेलन संपन्न, उमेश पासवान पुनः सचिव निर्वाचित

Written by Subhash Rajak

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर(अपना नालंदा)। इस्लामपुर स्थित सुभाष हाई स्कूल के सभागार में रविवार को भाकपा माले का 8वां प्रखंड सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में कुल 102 चयनित प्रतिनिधि उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन प्रसाद, मो. इरफान, सुखसागर कुमार, रामाधीन चौहान एवं उमेश पासवान ने संयुक्त रूप से की। सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में महेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे जबकि उद्घाटन भाकपा माले के नालंदा जिला सचिव का. सुरेंद्र राम ने किया।

सम्मेलन का सभागार दिवंगत कामरेड शिवनंदन राउत, का. बसंत रविदास और मिथलेश रविदास को समर्पित किया गया। सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन और दिवंगत कामरेडों को पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।

सम्मेलन में 15 सदस्यों की नई प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें एक बार फिर उमेश पासवान को सर्वसम्मति से प्रखंड सचिव चुना गया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य एवं नालंदा जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी, संविधान विरोधी और लोकतंत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक जन गोलबंदी की आवश्यकता है।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मारे गए पर्यटकों, सैनिकों और नागरिकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी केंद्र सरकार को लेनी चाहिए।

सम्मेलन में आगामी कार्यभार तय करते हुए निर्णय लिया गया कि प्रखंड में पार्टी को एक सशक्त संगठन के रूप में खड़ा किया जाएगा। साथ ही जनता के ज्वलंत मुद्दों को केंद्र में रखते हुए वैचारिक रूप से उन्हें सशक्त किया जाएगा और जन आंदोलन तेज किया जाएगा।

सम्मेलन के समापन पर प्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू गठबंधन को हराने का संकल्प लिया।

Leave a Comment