साईं मंदिर, सबका मालिक एक ! Bihar sharif, Nalanda Bihar

Written by Subhash Rajak

Published on:

नमस्कार दोस्तों आज हम चर्चा करने जा रह है साईं मंदिर (Sai Mandir) के बारे में जो बिहार राज्य के बिहार शरीफ शहर में स्थित है (Bihar Sharif, Nalanda Bihar) |

आपको बता दें की साईं बाबा एक आध्यात्मिक गुरु थे जिन्हे संत माना जाता था | इसलिए साईं बाबा को हिंदू और मुसलमान दोनों धर्मों के लोग माना करते थे। तो चलिए इस लेख को आगे बढ़ाते हुए इस मंदिर के बारे में और भी चर्चा करते है।

साईं मंदिर से जुड़ी रोचक तथ्य | Interesting facts related to Sai Temple, Bihar sharif, Nalanda

आपको पता चल गया की यह मंदिर बिहार राज्य के बिहार शरीफ शहर में स्थित है तथा यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्र है। यह मंदिर बिहार शरीफ के सोहसराय चौक में स्थित है।

यह मंदिर साईं बाबा को समर्पित है । यहां श्रद्धालुओं की  काफी भीड़ होती है और यहां सभी भक्त जन साईं बाबा का आशीर्वाद लेने आते है। यह मंदिर आध्यात्मिक शांति और ज्ञान का केंद्र है। अतः आपको भी यह मंदिर के दर्शन करने जरूर आना चाहिए ।

साईं मंदिर की वास्तुकला | Architecture of Sai Temple, Bihar sharif Bihar

साईं मंदिर की वास्तुकला की बात की जाए तो यह मंदिर काफी विशाल और भव्य है। मंदिर में इस्तमाल किए गए सामग्री आधुनिक समय के है। मंदिर के हृदय स्थान में साईं बाबा की प्रतिमा स्थापित की गई है। साईं बाबा एक सुनहरे सिंहासन में विराजमान है।

साईं मंदिर खुलने और बंद होने का समय | Sai temple opening and closing timings

Sai Temple के खुलने और बंद होने का समय की बात की जाए तो यह मंदिर सुबह खुल जाता है और रात में बंद होता है। हालांकि ऐसा कोई सटीक समय नहीं है किन्तु आप जब भी यहां मंदिर की यात्रा करने आए तो आप सुबह या शाम के समय आ सकते है और यहां के शांत वातारण को अनुभव कर सकते है।

साईं मंदिर कैसे पहुँचे? | Location Of Sai Temple

Sai Temple बिहार राज्य के बिहार शरीफ में स्थित है | यहाँ तक आने के लिए आप हवाई, सड़क या ट्रेन मार्ग का चयन कर सकते है|

निष्कर्ष 

साईं मंदिर बिहार शरीफ का एक पवित्र स्थल है । यहां की शांति और सुंदर वातावरण आपको आत्मज्ञान और शांति की और ले जाती है। यह मंदिर जीवन के मूल्यों की याद दिलाता है और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाता है। यहां आ कर आप साईं बाबा की कृपा का अनुभव महसूस कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

साईं बाबा कौन थे?

उत्तर- साईं बाबा एक संत थे जो हिन्दू और मुसलमान दोनों धर्मों के लिए पूजनिए थे |

Sai Temple बिहार शरीफ में कहाँ स्थित है?

उत्तर- बिहार शरीफ के सोहसराय चौक के पास स्थित है |

क्या साईं मंदिर में भीड़ होती है?

उत्तर- हाँ, इस मंदिर में काफी मात्र में भीड़ होती है |

Sai Temple में किस समय ज्यादा भीड़ होती है?

उत्तर- यह शाम के समय ज्यादा भीड़ होती है |

Leave a Comment