अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर में हुआ योगाभ्यास, योग प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह हुए सम्मानित

Written by Subhash Rajak

Published on:

रंजीत कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर, बिहारशरीफ में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नालंदा द्वारा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री अमिताभ चौधरी ने की।

इस अवसर पर न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार, अन्य अधिवक्तागण एवं न्यायालय कर्मियों ने भाग लिया।

योग प्रशिक्षण का नेतृत्व योग प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह ने किया। पंकज कुमार सिंह पिछले 25 वर्षों से योग से जुड़े हैं और वे स्वामी निरंजनानंद योगपीठ, मुंगेर के वरिष्ठ सदस्य भी हैं। साथ ही वे गुरुकृपा मैरेज हॉल के स्वामी हैं और लंबे समय से बिहारशरीफ सहित अन्य क्षेत्रों में योग का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान पंकज कुमार सिंह द्वारा योग से संबंधित पुस्तकें न्यायिक पदाधिकारीगण एवं प्रतिभागियों को वितरित की गईं। कार्यक्रम के समापन पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमिताभ चौधरी द्वारा योग प्रशिक्षक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार गौरव की अहम भूमिका रही। अंत में न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एवं सचिव ने पंकज कुमार सिंह के योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और योग के सामाजिक महत्व पर बल देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

योग प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “योग स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है और इसे प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।”

Leave a Comment