अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी ।स्थानीय प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रखंड इकाई के चुनाव में उपेंद्र कुमार यादव को दसवीं बार प्रखंड अध्यक्ष और अमरजीत कुमार उर्फ पुटुस को दूसरी बार प्रखंड प्रधान महासचिव पद पर निर्विरोध चुना गया। यह चुनाव पर्यवेक्षक मनोज कुमार एवं सहायक पर्यवेक्षक अरविंद प्रसाद की देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
चुनाव में निर्विरोध चुने जाने के बाद प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव ने कहा, “पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। संगठन को और मजबूत बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।” वहीं, महासचिव अमरजीत कुमार ने भी संगठन के प्रति समर्पण और अनुशासन का पालन करने की बात कही।
इस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली। कारू सिंह, वीरेंद्र ठाकुर, ब्रजेश यादव, मुन्ना यादव, पंकज यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष व महासचिव को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि अनुभवी नेतृत्व में पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी तथा संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा।