थरथरी में बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन, हिलसा विधायक ने किया शुभारंभ

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी ।स्थानीय प्रखंड में शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने फीता काटकर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और निगरानी के लिए बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है, जिससे योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से उतारा जा सके।

कार्यालय उद्घाटन के बाद प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने अपना पदभार ग्रहण किया। साथ ही समिति के अन्य सदस्यों की भी घोषणा की गई, जिसमें राजीव कुमार, शैलेन्द्र कुमार दुबे, सुमन सिंह, संतोष चंद्रवंशी, उमाशंकर प्रसाद, आनंद मोहन, पिंकी कुमारी, शशि रंजन, युगेश्वर कुमार, अनिल कुमार, पूनम कुमारी, अनुज रविदास, अनिल पासवान एवं बबलू कुमार को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख चंद्रभूषण सिंह, बीडीओ गौरी कुमारी, सीओ चेतना कुमारी, डीपीआरओ सौम्या पाण्डेय, एवं अनिल कुमार, बिरजू प्रसाद, सोनू राउत, संदीप कुमार, धर्मेंद्र राम, दिनेश कुमार, चन्द्रशेखर आजाद, संजय सिंह, बिहारी पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, राजकुमार प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, पप्पू कुमार, योगेन्द्र लाल, सत्येन्द्र कुमार, उदय कुमार एवं मनोज ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधायक ने सभी नवमनोनीत सदस्यों को बधाई दी और उनसे जनहित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

Leave a Comment