राजगीर से अहमदाबाद जाना हुआ आसान: सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दिखाई अजीमाबाद एक्सप्रेस को हरी झंडी

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने राजगीर रेलवे स्टेशन से राजगीर-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस (03203/03204) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन प्रारंभ में राजगीर से पटना तक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। सांसद ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर इसे आरक्षित श्रेणी के साथ अहमदाबाद तक नियमित रूप से चलाने की मांग की थी, जिसे रेल मंत्री ने स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि नालंदा एवं आसपास के क्षेत्रों के कपड़ा, आभूषण और अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को गुजरात विशेषकर अहमदाबाद नियमित रूप से जाना पड़ता है। ऐसे में यह ट्रेन उनके लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। साथ ही गुजरात से बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी, पर्यटक एवं श्रद्धालु राजगीर और नालंदा आते हैं, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

सांसद श्री कुमार ने कहा कि आने वाले समय में बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड का दोहरीकरण किया जाएगा और पावापुरी रोड से नवादा तक नई रेलवे लाइन के सर्वे का कार्य प्रगति पर है। इससे नालंदा और नवादा के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा।

उन्होंने पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को याद करते हुए कहा कि नालंदा के रेल विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। आज बिहार में डबल इंजन की सरकार है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्य तेज़ी से हो रहे हैं। उन्होंने देश की सेना के प्रति गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि जब हमारे सैनिक सीमा पर जागते हैं, तब हम चैन की नींद सोते हैं।

उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में नालंदा को और भी नई रेल परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।

इस अवसर पर राजगीर विधायक कौशल किशोर, नगर परिषद अध्यक्ष जीरो देवी, वार्ड पार्षद मीरा कुमारी, जदयू नेता मुन्ना जी, सिलाव प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह, कविता कुमारी, अमित कुमार रिक्की, आशुतोष कुमार, विकास कुमार कुशवाहा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं रेलकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment