विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)।शुक्रवार की अहले सुबह नूरसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरातफरी मच गई। मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पेंटिंग ठेकेदार सिकंदर प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गए।
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि सिकंदर प्रसाद प्रतिदिन की तरह ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी मथुरापुर गांव के पास घात लगाए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले में सिकंदर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, एफएसएल टीम भी बुलाई गई
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजय जायसवाल सहित नूरसराय, रहुई, नालंदा, बेना और भागनबीघा थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने इसे आपसी विवाद का परिणाम बताया है।
पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी बुलाया गया है। साथ ही, आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
समाजसेवी अरविंद सिन्हा ने की दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
घटना की जानकारी मिलने के बाद परविंदर इंटरप्राइजेज के निदेशक और समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा चौर बीघा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए घटना की कड़ी निंदा की।
अरविंद सिन्हा ने प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य वारदात में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मामले का निष्पादन किया जाए।
स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश
दिनदहाड़े हुई इस हत्या से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपराध पर लगाम लगाने और मृतक परिवार को उचित न्याय दिलाने की मांग की है।