भक्ति और श्रद्धा के संग सम्पन्न हुई सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा, मुख्य सहयोगी अरविंद कुमार सिन्हा हुए सम्मानित

Written by Subhash Rajak

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।
नाला रोड स्थित एक भव्य पंडाल में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन रविवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और समापन कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

इस सात दिवसीय धार्मिक आयोजन में कथा वाचक पूज्य श्याम शुभम जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, गोवर्धन लीला, रासलीला एवं अन्य प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को अध्यात्म की गहराइयों से जोड़ दिया। उनकी भावविभोर शैली ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य सहयोगी के रूप में अरविंद कुमार सिन्हा की विशेष भूमिका रही। उनकी निःस्वार्थ सेवा और सहयोग के लिए श्याम शुभम जी महाराज ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मंच पर समाजसेवी अविनाश मुखिया की भी विशेष उपस्थिति रही।

समापन के दिन एक भावभीनी बच्ची को भी समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को भावुक कर दिया। आयोजन स्थल पर भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का माहौल पूरे सप्ताह बना रहा।

कथा के दौरान प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी गई, जिनमें महिला-पुरुष दोनों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। श्रद्धालुओं ने आयोजन समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की कामना की।

इस अवसर पर मंच और आयोजन में पप्पू सिंह, संजय कुमार, अविनाश मुखिया, साकेत कुमार, धरो उर्फ धनंजय कुमार, विकास कुमार, शशि कुमार, मनोज कुमार तांती, सिंटू सिंह, फूट्स कुमार, दिनेश कुमार, और पूर्व मेयर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजक मंडल की भूमिका सराहनीय रही, जिन्होंने कथा स्थल पर उचित व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं के लिए बैठने, प्रसाद वितरण और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा।

यह धार्मिक आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण बनकर सामने आया। ऐसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है और लोक कल्याण की भावना प्रबल होती है।

Leave a Comment